भोपाल । सगीर तारिक एकादश तथा आरके वर्मा फैंस क्लब की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए यहॉ खेली जा रही विधायक कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का अयोजन भेल युवा संगम समिति द्वारा बरखेडा, एफ सेक्टर खेल मैदान पर किया जा रहा है।
सगीर तारिक एकादश ने पहले खेलते हुए 3 विकेट खोकर 123 रनों का विशाल स्कोर खडा किया। जिसमें सोनू ने आकर्षक 47 और मोहित ने 44 रनों की पारी खेली। जीडी क्लब की ओर से विशाल ने 2 विकेट अर्जित किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीडी क्लब की टीम निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 68 रन ही बना सकी। सगीर तारिक एकादश ने 54 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की।
एक अन्य मुकाबले में मोनू के 44, नफीस के 18 और नीरज के 12 रनों की बदौलत आके वर्मा फैंस क्लब ने 7 विकेट खोकर 85 रन बनाए। बिल्डअप ब्वायज की ओर से राहुल और अभिलाष ने 3-3 खिलाडियों को आऊट किया। जवाबी पारी खेलने उतरी बिल्डअप ब्वायज की टीम 8 विकेट पर 46 रन ही बना सकी। अभिलाष ने 13 और सागर ने 10 रनों का योगदान टीम को दिया।