बिलासपुर । मां वह शब्द है जिससे जन्म लेने वाला बच्चा सबसे पहले पुकारता है मां की तुलना भगवान से की गई है इस संसार में एक मां की है जो बिना किसी स्वार्थ के अपने बच्चों की खुशियों के लिए लिए सारा जीवन निछावर कर देती है बच्चे कितना भी गुस्सा कर ले पर मां की आंखों से हमेशा ममता ही झलकती है। और वह 9 महीने कोख में रखकर बच्चे को जन्म देती है उसे उंगली पकड़कर चलना सिखाती उसका जीवन सवार थी, पर जब बच्चे बड़े हो जाते हैं तो उसी मां का आदर करना भूल जाते हैं। मां की कही बात उन्हें बुरी लगने लगती है पर शायद वह भूल जाते हैं कि वह कितने भी बड़े हो जाएं मां के लिए भी बच्चे ही रहते है।
इस भाग दौड़ भरी मतलबी दुनिया में सिर्फ मां बिना किसी स्वार्थ के अपने बच्चों का भविष्य गढऩे हर संभव प्रयास करती है। उनके लिए क्या अच्छा है और क्या बुरा मां सब जानती है,पर इस संसार में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें मां की कद्र बिल्कुल भी नहीं है कहते हैं ना कि जब कोई चीज पास होती है तो उसकी कदर नहीं मालूम पड़ती, पर वही जब दूर हो जाए तो उसकी तकलीफ असहनीय रहती है और जीवन भर उसकी कमी खलती रहती है।
जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने ऐसी गलती कर बैठी है जिसे अब वह मरते दम तक नहीं सुधार सकता, इस गलती के चलते उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं रही, मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है जहां देवरीखुर्द मैं रहने वाला पारस यादव अपनी बूढ़ी मां के साथ रहता था, पिता पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे, इसके बाद युवक की मां को ही पति की ?20000 पेंशन मिलती थी जिसमें दोनों मां बेटी का जीवन चलता था।
पिता का साया सर से हटते ने के बाद युवक शराब का आदी हो गया, बताया जा रहा है युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है जो अपनी मां को रात में खाना खिलाने उठा रहा था तभी रात करीब 2.30 बजे बुजुर्ग महिला पलंग से नीचे गिर गई, इस मामले में सूत्रों की माने तो युवक ने अपनी मां को धक्का दिया था,जिससे उसकी बुजुर्ग मां ने दम तोड़ दिया, अनजाने में ही सही पर अब उसकी मां के जीवन का अंत हो गया।
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद इस मामले में तोरवा पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी परस यादव को गिरफ्तार कर लिया है । कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जाने अनजाने में एक तरफ जहां एक बेटे के हाथ मां को जान से हाथ धोना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ उसे मां का कातिल करार दे दिया गया ,जो कि अब सलाखों के पीछे है।