मुंबई। करोबारी सप्ताह के अंतिम दिन भी रुपया में गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे टूटकर 75.58 पर बंद हुआ। शुक्रवार को मुद्रा बाजार में रुपया 05 पैसे की मजबूती के साथ 75.51 पर खुला था, लेकिन शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख सका और 75.58 के स्तर पर बंद हुआ। रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे गिरकर 75.56 के स्तर पर बंद हुआ था।