मुंबई । यूनिकेम लेबोरटरीज के महाराष्ट्र के रोहा में स्थित प्लांट को इस्टेब्लिसमेंट इंसपेक्शन रिपोर्ट (ईआईआर) मिलने के बाद इस शेयर में शुक्रवार को सुबह के कारोबार में 6 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिला है। यूएस एफडीए से इस प्लांट को 13 मई को ईआईआर मिला था। इस स्टॉक्स में पिछले एक साल से गिरावट देखने को मिल रही थी। कंपनी ने एक्सचेंजो को सूचित किया है कि यूएस एफडीए ने फरवरी में उसकी रोहा इकाई के निरक्षण के बाद ये ईआईआर दिया है। गौरतलब है कि कंपनी की इस इकाई में दवाओं के कच्चे माल के रुप में उपयोग में आनेवाले एपीआई बनाए जाते हैं।