मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का राइट्स इश्यू 20 मई को खुलकर 3 जून को बंद होगा। कंपनी ने सेबी और एक्सचेंज को 15 मई को ये जानकारी दी है। मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी और पेट्रोकेम से टेलिकॉम सेक्टर तक में कारोबार करने वाली कंपनी ने राइट्स इश्यू से 53,125 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी के बोर्ड की राइट्स इश्यू कमिटी की 15 मई को हुई बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई। यह देश का सबसे बड़ी रकम का राइट्स इश्यू है। आरआईएल का ये तीन दशकों में आने वाला पहला राइट्स इश्यू है। आरआईएल के 15 शेयरों पर एक शेयर राइट्स इश्यू के तहत दिया जाएगा। कंपनी 10 रुपए का शेयर 1247 रुपए प्रीमियम पर कुल 1257 रुपए पर देगी। राइट्स इश्यू की रिकॉर्ड तिथि 14 मई है। इश्यू के आवेदन के समय आवेदकों को 25 प्रतिशत राशि देनी होगी। इसमें 2.5 रुपया फेस वैल्यू का और 311.75 रुपए प्रीमियम का, कुल 314.25 रुपए देना होगा। शेष 942.75 रुपए की राशि एकमुश्त या किस्तों में ली जाएगी इसका निर्णय कंपनी का बोर्ड करेगा।