नई दिल्ली। चीन की शीर्ष तकनीक कंपनी रियलमी 25 मई को भारत में अपना पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च करने वाली है। कंपनी पिछले कुछ दिनों से अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से लगातार आने वाले रियलमी टीवी के फीचर्स के बारे में हल्की-फुल्की जानकारी देती आ रही है। इसी बीच अब कंपनी ने ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर एक डेडिकेटेड पेज लाइव कर दिया है। अब इस टीवी के बारे में लगभग सारी जानकारियां सामने आ चुकी है। तो आइए जानते हैं, कंपनी अपने पहले टीवी में यूजर्स को क्या कुछ खास ऑफर करने वाली है। रियलमी टीवी में मॉडर्न डिजाइन का बेजल-लेस डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस टीवी पैनल में क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन की बदौलत 400 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। विशेषज्ञों का मानना है कि रियलमी टीवी की यह टेक्नॉलजी काफी हद तक शाओमी टीवी के विविड पिक्चर इंजन टेक्नॉलजी जैसी है। शाओमी इस टेक्नॉलजी से अपने स्मार्ट टीवी में कलर सैचुरेशन को बेहतर बनाती है।
रियलमी टीवी में 64-बिट एआरएम कोरटेक्स-ए53 सीपीयू और माली-470 एमपी3 जीपीयू के साथ मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। दमदार साउंड के लिए टीवी में डॉल्बी ऑडियो सपॉर्ट के साथ 24 वॉट के चार स्पीकर दिए गए हैं। कंपनी ने इस टीवी को ड्यूरेबल बनाने के लिए कई टेस्ट किए हैं। रियलमी टीवी की क्वॉलिटी को चेक करने के लिए इसे -20 डिग्री तापमान, 760एमएम ड्रॉप टेस्ट के साथ इसमें रिमोट के बटन्स और ऑन/ऑफ स्विच को 5000 हजार बार टेस्ट किया गया है। लाइव हुए माइक्रोसाइट में यह नहीं बताया गया है कि रियलमी टीवी किन साइज में लॉन्च किया जाएगा। साथ ही यह किस सॉफ्टवेटर पर काम करेगा इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, ट्विटर पर कंपनी ने यह जरूर पुष्टि की है कि रियलमी का पहला स्मार्ट टीवी एक ऐंड्रॉयड टीवी होगा।