बिलासपुर । राज्यसभा सदस्य विवेक के तन्खा ने आज बिलासा बाई केवटीन हवाईअड्डे का अवलोकन किया और बिलासपुर को नई उड़ान हासिल करने के लिये बधाई दी।
ज्ञात हो कि लगातार संयुक्त प्रयासों के बाद बिलासपुर से हवाई सेवा 1 मार्च से शुरू हो रही है। इसके लिये एयरपोर्ट को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। सांसद तन्खा के साथ चकरभाठा स्थित एयरपोर्ट पहुंचने वालों में प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे, हवाई सुविधा संघर्ष समिति के सुदीप श्रीवास्तव, बाटू सिंह, हिमांशु शर्मा, के के श्रीवास्तव, कृष्णा देवांगन तथा जाह्नवी दुबे भी शामिल थे। उल्लेखनीय है कि सांसद तन्खा ने हवाई सेवा के लिये किये जा रहे आंदोलन को लगातार अपना समर्थन दिया है और वे इसमें खुद भी शामिल रहे हैं।