नई दिल्ली । मेलबर्न टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया में जीत की उम्मीद जगाने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे के शतक की दिग्गजों ने जमकर प्रशंसा की है। यहां तक कि गावस्कर ने भी रहाणे के इस शतक को सबसे खास और इतिहास के सबसे बेहतर शतकों में से एक बताया है पर रहाणे ऐसा नहीं मानते हैं।
रहाणे ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद लॉर्ड्स टेस्ट में लगाए गये शतक को अपना पसंदीदा बताया है। रहाणे ने साल 2014 के इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर 103 रनों की पारी खेली थी। तब विराट कोहली फ्लॉप हुए थे और उनकी जगह तक खतरे में पड़ गयी थी। रहाणे ने मेलबर्न में शतकीय पारी खेलने के बाद कहा, ' मेलबर्न में शतक लगाना बेहद खास है, शतक लगाना हमेशा ही विशेष होता है पर मुझे अब भी लगता है कि लॉर्ड्स में लगायी शतकीय पारी मेरी श्रेष्ठ पारी है। ' आमतौर पर बल्लेबाज अपनी घरेलू धरती पर ज्यादा रन बनाते हैं पर रहाणे का रिकॉर्ड विदेश में ज्यादा अच्छा है। रहाणे ने अपने 12 में से आठ शतक विदेश में लगाए हैं। रहाणे का विदेश में टेस्ट औसत 45.46 है जो कि उनके करियर औसत 43.13 से अच्छा है।