सिडनी । सिडनी में गुरुवार से भारतीय टीम के साथ शुरु होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के साथ युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की पारी की शुरुआत करेंगे। पुकोवस्की इस मैच से अपना टेस्ट पदार्पण भी करेंगे।
पहले दो टेस्ट मैचों में फिट नहीं होने के कारण पुकोवस्की को अवसर नहीं मिला और ऑस्ट्रेलिया ने जो बर्न्स को शामिल किया पर बर्न्स रन बनाने में नाकाम रहे। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। अब 22 साल के पुकोवस्की को सिडनी में मौका दिया जाएगा, जो कि उनका पहला टेस्ट मैच होगा। पुकोवस्की का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 54 से ज्यादा का औसत है और उन्हें एक बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है हालांकि हैरानी की बात ये है कि पुकोवस्की ने अपने करियर में अबतक केवल दो छक्के लगाए हैं। इस बल्लेबाज ने अपने करियर में 23 फर्स्ट क्लास मैच और 12 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं, लेकिन वह उसमें एक भी छक्का नहीं लगा पाये।
एक रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया दो बदलाव के साथ सिडनी में उतर सकता है। वॉर्नर का खेलना तय है और पुकोवस्की को भी अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है। ट्रेविस हेड को शायद ही अंतिम ग्यारह में जगह मिले। मैथ्यू वेड मध्य क्रम में खेल सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई संभावित अंतिम ग्यारह - डेविड वॉर्नर, विल पुकोवस्की, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, टिम पेन, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस, नाथन लायन, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।