फोक्सवैगन की इन कारों की इतनी है कीमत
नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कार बनाने वाली कंपनी फोक्सवैगन ने पोलो और वेंटो के लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च किए हैं।फोक्सवैगन इंडिया की वेबसाइट से दोनों कारों की बुकिंग की जा सकती है। इन्हें फोक्सवैगन पोलो टीएसआई और वेंटो टीएसआई नाम से बाजार में उतारा गया है। टीएसआई एडिशन पोलो की कीमत 7.89 लाख और वेंटो की 10.99 लाख रुपये है। फोक्सवैगन की दोनों लिमिटेड एडिशन कारों में बीएस6 कम्प्लायंट 1.0-लीटर टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 110 एचपी का पावर और 175 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों मॉडल्स के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। टीएसआई एडिशन पोलो और वेंटो में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है। फोक्सवैगन का दावा है कि पोलो टीएसआई का माइलेज 18.24 किलोमीटर और वेंटो टीएसआई का माइलेज 17.69 किलोमीटर प्रति लीटर है। हालांकि, लिमिटेड एडिशन मॉडल्स की कीमत इनके बराबर वाले स्टैंडर्ड मॉडल से कम है। पोलो टीएसआई की कीमत स्टैंडर्ड पोलो हाईलाइन प्लस वेरियंट से 13 हजार रुपये कम और वेंटो टीएसआई की कीमत वेंटो हाईलाइन प्लस वेरियंट से 1 लाख रुपये कम है। फोक्सवैगन पोलो और वेंटो के इन दोनों नए मॉडल्स में स्टाइलिश हनीकॉम्ब ग्रिल, स्पोर्टी बॉडी साइड ग्राफिक्स, पैसेंजर डोर्स पर बोल्ड टीएसआई बैज, ब्लैक आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, ग्लॉसी ब्लैक रूफ और ग्लॉसी ब्लैक रियर स्पॉइलर दिए गए हैं। लिमिटेड एडिशन पोलो टीएसआई और वेंटो टीएसआई मॉडल्स स्टैंडर्ड पोलो और वेंटो के टॉप वेरियंट हाईलाइन प्लस पर आधारित हैं। इनके इक्विपमेंट स्टैंडर्ड मॉडल के हाईलाइन प्लस वेरियंट वाले ही हैं।