कोरबा पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा के द्वारा जिला में अवैध जुआ, सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सर्व थाना / चौकी प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। आदेश के परिपालन में क्षेत्र में मुखबीर को सक्रिय किया गया। दिनांक 18.02.2021 को मुखबीर से सूचना मिली कि इमलीडुग्गु के एक खण्डहरनुमा मकान में कुछ जुआवाड़ियान एकत्र होकर तास पत्ती से रूपये का हार–जीत का दांव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर,अति.पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर तस्दीक एवं रेड कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताये स्थल पर जाकर घेराबंदी कर रेड डाली गयी मौके पर 10 जुआड़ियान तासपत्ती से रूपये – पैसे का दांव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेलते पकड़े गये। जिनमें जुआड़ियान अजय कुमार यादव उर्फ बग्गा, कंजू खान, अजीत गुप्ता, विष्णु गुप्ता, सनत कुमार यादव, संजय अग्रवाल, प्रकाश चंद तिवारी, अजय दास मानिकपुरी, कमल अग्रवाल एवं राकेश रात्रे के कब्जे से कुल 17120/ – रूपये नगद एवं 52 पत्ती तास जप्त कर धारा -4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में उप निरी. हेमंत पाटले, प्र.आर. माखनलाल पात्रे, आर . दिलेर सिंह मनहर, कवल चन्द्रा, विपीन बिहारी नायक, चन्द्रकांत गुप्ता एवं रोशन जाटवर की सराहनीय भूमिका रही ।