जबलपुर । दीनदयाल चौक कृषि उपज मंडी के पास स्थित होटल चौकसी यात्री निवास में देह व्यापार का अड्डा संचालित हो रहा था। मौके से होटल के संचालक विजय चौकसे सहित 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के विरुद्ध देह व्यापार अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
तीन युवतियां जबलपुर और एक-एक दमोह एवं रीवा जिले की रहने वाली है। मौके से गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपितों में गोरखपुर निवासी नितिन सोनी, अधारताल निवासी रमेश अहिरवार, घमापुर निवासी ओशीन पाल और गंगापुर निवासी इन्द्रजीत प्रसाद भगत है। आरंभिक पूछताछ में पता चला है होटल संचालक ही यहां पर देह व्यापार का अड्डा संचालित कर रहा था।
विजय थाना को कुछ समय से होटल चौकसे यात्री निवासी में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी। शुक्रवार को पुलिस के एक दल ने छापेमारी की। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी के प्रवेश करते ही होटल कर्मी घबरा गए।
पुलिस को देखते ही होटल में ठहरे लोगों में भगदड़ मच गई। होटल में पीछे की ओर से एक रास्ता है। जहां, से कुछ युवतियों और युवकों को बाहर भागने देखते की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने दी है। पुलिस ने बताया कि होटल में दूसरे शहर और प्रदेशों की युवतियों का आना-जाना रहता था।
बाहर से आने वाली युवतियां 10-15 रुकने के बाद चली जाती थी। युवकों की आवाजाही लगातार बनी रहती थी। पुलिस गिरफ्तार की गई युवतियों से होटल में आने वाली अन्य युवतियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।
दूसरे प्रदेश की युवतियों के लिए अधिक रुपये की मांग करता था। ग्राहक को युवती पसंद आने पर कमरे की बुकिंग करता था। प्रत्येक ग्राहक से सर्विस के नाम पर दो से 10 हजार रुपये तक राशि वसूलता था। अग्रिम रुपये प्राप्त करने के बाद ही युवती को कमरे में भेजता था।