कोरबा पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान प्रधान आरक्षक व आरक्षक के साथ शराब के नशे में एक युवक ने मारपीट और वर्दी फाड़ने की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार रामपुर पुलिस सहायता केन्द्र में पदस्थ प्रधान आरक्षक जखारियस टोप्पो आरक्षक रूपनारायण साहू के साथ 19 फरवरी को शाम 6.15 बजे टाउन पेट्रोलिंग पर निकले थे। कोसाबाड़ी, सुभाष चौक, आरा मशीन होते हुए पथर्रीपारा की ओर गए। इस दौरान सूचना मिली कि पथर्रीपारा बिजली टावर के पास मोनू शर्मा नामक व्यक्ति शराब पीकर आने-जाने वालों से गाली-गलौच व विवाद कर रहा है। यहां पहुंचकर प्रधान आरक्षक के द्वारा मोनू शर्मा को समझाया गया तब उसने आवेश में आकर श्री टोप्पो के दाहिने हाथ को मोड़ दिया व डंडे से चोट पहुंचाई। बीच-बचाव करने आरक्षक पहुंचा तो हाथ मोड़कर उसकी वर्दी को फाड़ दिया। प्रधान आरक्षक की रिपोर्ट पर मोनू शर्मा के विरूद्ध धारा 186, 294, 332, 353 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए जेल दाखिल कराया गया।