ढ़ाका। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो टीम ने कहा है कि अब खेल में भी मानसिक सेहत को लेकर खुलकर बात होनी चाहिये। डोमिंगो ने कहा कि एक ऐसा माहौल तैयार किया जाना चाहिये जिससे कि खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक पहलुओं से जुड़े मामलों पर खुलकर बात करें। डोमिंगो इसके साथ ही चाहते हैं कि खिलाड़ी भी अपने मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरुक रहे। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक मानसिक थकान की बात है तो मैं चाहता हूं कि खिलाड़ियों को इस मामले में ईमानदार होना चाहिए और उन्हें खुलकर अपनी बात रखनी चाहिए।’’ डोमिंगो ने कहा, ‘‘सभी खिलाड़ी इन पहलुओं पर बात करने में खुद को सहज नहीं पाते हैं पर हम ऐसा माहौल तैयार करना चाहते हैं जहां हमारी टीम, हमारे खिलाड़ी इस पर खुलकर बात करें कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं और क्या उन्हें विश्राम चाहिए और क्या यह शारीरिक या मानसिक मुद्दा है। ’’ ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी समस्याओं से निबटने के लिये जब खेल से विश्राम लिया था तब क्रिकेटरों के मानसिक स्वास्थ्य का मसला सामने आया था। इसके बाद कई अन्य खिलाड़ियों को भी अवसाद के कारण खेल से ब्रेक लेना पड़ा था।