भोपाल में सीवर से परेशान लोगों ने बजाई थाली:गौरीशंकर परिसर के रहवासी सड़क पर उतरे; बोले- एक साल से परेशान

Updated on 23-12-2024 01:40 PM

भोपाल के गौरीशंकर परिसर कॉलोनी में रविवार को बड़े-बच्चे सड़क पर उतरे। हाथों में तख्तियां लेकर उन्होंने थाली बजाई और निगम के जिम्मेदारों को नींद से जगाया। उनका कहना था कि एक साल से सीवेज की परेशानी है। सफाई नहीं होने से गंदगी ही गंदगी है। इस कॉलोनी में 8 हजार लोग रहते हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता उमाशंकर तिवारी की मौजूदगी में कॉलोनी के लोगों ने थाली बजाई और प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन चला। खास बात ये है कि प्रदर्शन में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हुए। जिन्होंने हाथों में थाली ले रखी थी और उसे बजा रहे थे।

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट चालू करने की मांग उठा रहे

गौरीशंकर परिसर कॉलोनी में सीवेज की सबसे बड़ी परेशानी है। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट चालू करने के लिए गौरीशंकर कौशल आवासीय परिसर रहवासी रखरखाव सहकारी समिति एक साल से निगम से गुहार लगा रही है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इस कारण नाराज लोग रविवार को सड़क पर उतर गए।

एक एकड़ जमीन पर भर गया गंदा पानी

कॉलोनी में कुल 1976 आवास हैं। यहां ट्रीटमेंट प्लांट बंद होने से सीवेज का गंदा पानी खुले में भर रहा है। आवासों के नीचे भी ओवरफ्लो होकर पानी बह रहा है। नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को आवेदन देने के पश्चात भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। करीब एक एकड़ जमीन में पानी भर गया है।

खुले में पेशाब करने पर चालान बन जाता है समाजसेवी तिवारी ने बताया, एक तरफ खुले में पेशाब करने पर निगम चालान कर देता है, लेकिन निगम में स्थानांतरित इस कॉलोनी की बहुत बुरी दुर्दशा हो रही है। जगह-जगह कचरा के ढेर भी लगे हुए हैं। यह कॉलोनी वार्ड नंबर 85 में आती है। जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।


Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 December 2024
भोपाल में इनकम टैक्स, लोकायुक्त की छापेमारी को लेकर दिल्ली तक हंगामा मचा हुआ है। इस बीच सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि…
 24 December 2024
मप्र में अब भ्रष्ट अफसर-कर्मचारी प्रकरण दर्ज होने के बाद अधिक समय तक अभियोजन से नहीं बच पाएंगे। अभियोजन पर सहमति या असहमति के लिए सरकार ने 3 माह की…
 24 December 2024
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स पुरुषोत्तम त्रिपुरी ने कहा है कि दूसरों को बैंक खाते देने वाले यह कहकर नहीं बच सकते कि वे रिक्शा चलाते हैं…
 24 December 2024
पिछले महीने रायसेन जिले में एक टाइगर शहरी इलाके में घुस आया, पुलिस, प्रशासन और वन विभाग परेशान हो गए। जब टाइगर को पकड़ना मुश्किल हुआ तो ड्रोन का सहारा…
 24 December 2024
भोपाल के जेपी अस्पताल में भर्ती मरीजों को एमआरआई जांच के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि जल्द ही यह सुविधा अब अस्पताल में ही उपलब्ध होगी।इसके अलावा रेडियोलॉजी…
 24 December 2024
भोपाल रेलवे स्टेशन पर करीब 5 महीने से मेडिकल डिस्पेंसरी बंद पड़ी है। रेलवे के अनुसार इसे जनवरी महीने में फिर से शुरू किया जाएगा। साल 2019 से 2024 के…
 24 December 2024
भोपाल के तीन बिल्डर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग ने पिछले बुधवार को छापेमारी की। अब तक की जांच में सामने आया कि राजधानी के रातीबड़, नीलबड़, मेंडोरी, मेंडोरा और…
 24 December 2024
भोपाल/ग्वालियर । मध्य प्रदेश के भोपाल में परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के यहां लोकायुक्त की कार्रवाई पूरी हो गई है। इसके बाद लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने आधिकारिक…