नई दिल्ली । टीम
इंडिया के हरफनमौला
खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की
पत्नी नताशा की
एक फोटो सोशल
मीडिया पर धमाल
मचा रही है।
जहां उनकी नई
तस्वीर प्रशंसकों खूब पसंद
आ रही है।
मालूम हो, नताशा
इंस्टा पर बेहद
मशहूर है और
उनके 2.1 मिलियन से ज्यादा
फालोअर्स हैं। वहीं
नताशा इंस्टाग्राम पर
भी काफी एक्टिव
हैं। दरअसल, नताशा
ने अपने इंस्टा
अकाउंट पर फोटो
शेयर करते दिल
वाली इमोजी बनाई
है। जहां पांड्या
की पत्नी ने
अपने बेटे के
साथ एक खूबसूरत
तस्वीर साझा की
है। जहां उन्होंने
अगस्त्य को अपने
गोद में उठाया
हुआ है। जिसके
बाद हार्दिक ने
कमेंट करते हुए
लिखा- डोब्रो...जिसके
बाद प्रशंसकों ने
नताशा की इस
फोटो पर खूब
कमेंट किए। आपको
बता दें कि
इससे पहले कपल
ने लॉकडाउन के
दौरान अपनी कई
रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर
की थी। नताशा
स्टेनकोविक ने अपने
बेबी बंप को
फ्लॉन्ट करते हुए
कई तस्वीरें शेयर
की। तस्वीरों को
शेयर करते हुए
उन्होंने हार्दिक पांड्या को
भी टैग किया
था। नताशा स्टेनकोविक
और हार्दिक पांड्या
ने 31 मई 2020 को
अभिनेत्री अपने-अपने
सोशल मीडिया अकाउंट्स
से इस बात
की जानकारी दी
थी कि वो
माता-पिता बनने
वाले हैं।