मैनचेस्टर । मोहम्मद हफीज की शानदार बल्लेबाजी से पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को पांच रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी है। पाक की ओर से हफीज ने 52 गेंदों पर चार चौके और छह छक्के लगाकर नाबाद 86 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
हफीज ने इस दौरान अपना पहला मैच खेल रहे युवा बल्लेबाज हैदर अली के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। की। इस मैच में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पाक को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। उसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और पाक ने 20 ओवरों में 190 रनों का अच्छा खास स्कोर बना दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान इंग्लैंड टीम 8 विकेट पर 185 रन ही बना पायी। इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने 33 गेंदों पर 61 रनों की तेज तर्रार पारी खेली पर फिर भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन ने भी 46 रन बनाये। मेहमान टीम पाक की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने इस मैच में वापसी करते हुए दो विकेट लिये। वहाब के अलावा युवा शाहीन अफरीदी ने भी दो बल्लेबाजों को पेवेलियन भेजा। मैच अंतिम क्षणों में रोमांचक हो गया जा मेजबान टीम को आखिरी दो गेंद पर जीत के लिए 12 रन चाहिए थे। टॉम कुर्रेन ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर उम्मीदें बरकरार रखीं पर दूसरी गेंद पर वह शॉट नहीं खेल पाये और पाक ने मैच जीत लिया।