राजनांदगाँव । सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से संत निरंकारी सत्संग भवन के प्लॉट पेण्ड्री राजनांदगाँव मे साध - संगत द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सदगुरू बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की ६७ वीं जयंती के अवसर पर २३ फरवरी को गुरू पूजा दिवस निरंकारी मिशन द्वारा पूरे विश्व में मनाया जाता है। सद्गुरू बाबा जी हमेशा स्वच्छता, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, रेल्वे की सफाई एवं चिकित्सालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते थे। सद्गुरू बाबा जी हमेशा अपने अमृतमय प्रवचनों मे कहा करते थे इंसान को आठो पहर दातार से रहमत ही मांगनी चाहिए कि जिन शुभ कर्मो को करने के लिए तूने यह हाथ दिया है, ये उन्ही कामों मे लगे, ये पांव चलकर साध - संगत मे जाए और जहां भी कोई दुखी हो या कही परोपकार की जरूरत हो, ये मुझे वहां तक ले जाए। ये मेरी आंखे भी हमेशा अच्छा ही देखे, कभी किसी को बुरी नजर से न देखें। सच्चाई का प्रचार बोलो से नहीं, सदकर्मो से होता है। हमारा कर्म भी वैसा ही होना चाहिए जैसी हम बातें करते हैं। भक्त परमात्मा को हर समय नजदीक जानकर सबके भले की कामना करते है। ये खाली कहते नही (तेरे भाणे सरबत का भला ) बल्कि दिल से सबका भला सोचते है और करते भी है। उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी मदन लाल नवलानी ने दी।