न्यूयार्क । जापान की महिला टेनिस स्टार नाओमी ओसाका अमेरिका में अश्वेतों पर पुलिस अत्याचार के विरोध में यहां खेले जा रहे वेस्टर्न एंड सदर्न टेनिस टूर्नामेंट के महिला वर्ग के सेमीफाइनल से हटा गयी हैं। ओसाका ने नस्लीय न्याय की अपील करते हुए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। इस दौरान उन्हें अन्य खिलाड़ियों का समर्थन भी मिला। ओसाका ने यह कदम एक अश्वेत नागरिक जैकब ब्लैक की पुलिसकर्मी द्वारा हत्या के बाद उठाया है। इसके बाद टूर्नामेंट एक दिन के लिये स्थगित कर दिया गया। अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए), एटीपी टूर और डब्ल्यूटीए ने इसके बाद एक बयान जारी करके कहा, ‘‘एक खेल के रूप में टेनिस अमेरिका नस्लीय असमानता और सामाजिक अन्याय के खिलाफ सामूहिक कदम उठा रहा है।
बास्केटबॉल, बेसबॉल और फुटबॉल में भी खिलाड़ी बदलाव की मांग कर रहे हैं। ओसाका ने ट्वीट किया कि अश्वेत महिला होने के कारण उन्हें लगता है कि अश्वेत लोगों पर पुलिस अत्याचार की तरफ ध्यान खींचने के लिये उन्हें टूर्नामेंट से हट जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मेरे टूर्नामेंट से हटने से मुझ पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा लेकिन अगर मैं श्वेत प्रभाव वाले खेल में चर्चा शुरू कर सकती हूं तो यह सही दिशा में उठाया गया कदम होगा। पुलिस के अश्वेत लोगों पर लगातार अत्याचार से मैं वास्तव में बहुत दुखी हूं।’’ इसपर अमेरिका की अश्वेत महिला खिलाड़ी सलोनी स्टीफन्स ने ओसाका के ट्वीट को रिट्वीट करके कहा, ‘‘मुझे तुम पर गर्व है।’’ वहीं टेनिस स्टार मिलोस राओनिच ने भी सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद कहा कि एटीपी और डब्ल्यूटीए को इस पर संयुक्त कार्रवाई के बारे में सोचना चाहिए। नेशनल बॉस्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए), महिला एनबीए, मेजर लीग बेसबॉल और मेजर लीग सॉकर (फुटबॉल) के मैच भी खिलाड़ियों द्वारा सामाजिक न्याय की मांग करने के कारण स्थगित कर दिये गये। ओसाका ने 12वें नंबर की एनेट कोंटावीट को 4-6, 6-2, 7-5 से हराया था। उन्हें सेमीफाइनल में एलिस मर्टन्स से खेलना था।