बिलासपुर । आबकारी आयुक्त छतीसगढ़ निरंजन दास एवं सीएसएमसी एल के प्रबंध संचालक एपी त्रिपाठी के निर्देश पर अन्य प्रांतों से आने वाली मदिरा के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है... इसी तारतम्य में जिला बिलासपुर के उपायुक्त आबकारी नीतू नोतानी ठाकुर एवं सहायक आयुक्त आबकारी टीपी भुसाखरे के मार्गदर्शन में 30 जनवरी शुष्क दिवस के अवसर पर मदिरा के अवैध धारण, परिवहन के दो महत्वपूर्ण प्रकरण कायम किया गये हैं.. प्रकरण 01, गुलाब धामेचा पिता रूपचंद धामेचा, 49 वर्ष, निवासी जगमल चौक, तोरवा, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर छ ग से 4 बोतल व्हिस्की क्रष्ट एवं ब्लेंडर्स हरियाणा में विक्रय हेतु, 03 लीटर 12 ब्लेंडर्स प्राइड 09लीटर 10 बोतल रॉयल चैलेंज 7.5 लीटर कुल 19.5 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की घटना स्थल आरोपी का रिहायशी मकान, जगमल चौक, थाना तोरवा..के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34/1क, 34(2), 36, 59/क प्रकरण 2, आरोपी संजय दोहानी पिता नंद कुमार दोहानी, 35 वर्ष, सिंधी,निवासी श्रीराम प्लाजा, सिटी कोतवाली के बगल में, थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर, से जब्त सामग्री:- 100 पाइपर, की 07 बोतल मध्य प्रदेश में विक्रय हेतु मात्रा 05.25 लीटर व्हिस्की। सहित परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी10एपी3895 से घटना स्थल:- छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर के पास, मुख्य सड़क मार्ग बिलासपुर...कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रवीन्द्र पाण्डेय, आबकारी उपनिरीक्षक धीरज कन्नौजिया एवं रमेश दुबे, तथा आबकारी मुख्य आरक्षक मणिशंकर मिश्रा, राजकुमार कुर्रे ॥ष्ट, आबकारी आरक्षक राजेश्वर सिंह, संजय गुप्ता, नवनीत पाण्डेय, तुलेश्वर राठौर, मुकेश शर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही है