बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ कई कारें बंद
नई दिल्ली। बेशकीमती कारें बनाने वाली कंपनी निसान ने अपनी तीन कारें माइक्रा, माइक्रा एक्टीव और सन्नी को भारतीय बाजार में बंद कर दिया है। निसान कंपनी की गत अप्रैल महीने से देश में बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ कई कारें बंद हो चुकी है। कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट से इन तीनों कारों को हटा दिया है। फिलहाल वेबसाइट पर सिर्फ दो कारें निसान कीक्स और निसान जीटी-आर लिस्टेड हैं। निसान की इन तीनों कारों की बिक्री बहुत कम हो रही थी। साथ ही इन्हें बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करने के लिए बड़ा निवेश करना पड़ता, जो कारोबारी लिहाज से अच्छा नहीं होगा। माना जा रहा है कि इन्हीं वजह से कंपनी ने माइक्रा, माइक्रा ऐक्टिव और सनी को भारत में बंद कर दिया। निसान माइक्रा साल 2010 में भारतीय बाजार में लॉन्च हुई थी। 2014 में कंपनी ने इसका हल्का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया। साल 2017 में माइक्रा फेसलिफ्ट आई, जिसमें बड़े बदलाव हुए। इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता था, जो 76 बीएचपी की पावर और 104 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से लैस था। माइक्रा में 1.5-लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन था, जो 63 बीएचपी का पावर और 160 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता था। सिडैन कार में 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते थे। पेट्रोल इंजन 98 बीएचपी की पावर और 134 एनएम टॉर्क, जबकि डीजल इंजल 85 बीएचपी की पावर और 200 एनएम टॉर्क जेनरेट करता था। पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलते थे। वहीं, माइक्रा ऐक्टिव की बात करें, तो इसमें 67 बीएचपी पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन था। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता था। निसान सनी को 2011 में भारत में लॉन्च किया गया था। साल 2017 में इसका अपडेटेड मॉडल बाजार में उतारा गया।