कीमत 9.50 लाख से 14.15 लाख रुपये के बीच
नई दिल्ली। कार बनाने वाली अग्रणी कंपनी निसान ने भारतीय बाजार में अपडेटेड किक्स एसयूवी पेश की है। बीएस6 किक्स सात वेरियंट और दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है। 2020 निसान किक्स बीएस6 की कीमत 9.50 लाख से 14.15 लाख रुपये के बीच है। डीजल इंजन को अब इस एसयूवी में बंद कर दिया गया है। अपडेटेड निसान किक्स में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर नेचुरली-ऐस्परेटेड पेट्रोल इंजन और पावरफुल 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन हैं। 1.5-लीटर वाला इंजन 105 बीएचपी की पावर और 142 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। नया 1।3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 154 बीएचपी की पावर और 254 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 8-स्टेप सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन हैं। किक्स के मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आने वाले 1.5-लीटर इंजन का माइलेज 13.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, 1.3-लीटर टर्बो इंजन का माइलेज मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 15.8 किलोमीटर प्रति लीटर हैं। माइलेज के ये आंकड़े एआरएआई (ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार हैं। अपडेटेड निसान किक्स की मार्केट में टक्कर ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी एसयूवी से होगी।