दुबई । आईसीसी ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन पर माउंट मौंगानुई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा कि जैमिसन को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 (एक अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान खतरनाक तरीके से किसी खिलाड़ी के आसपास गेंद थ्रो करके आचार संहित के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इसके लिए जैमिसन के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक नकारात्मक अंक भी जोड़ा गया है।
लेवल-1 के उल्लंघन के तहत खिलाड़ियों को अधिकारियों की ओर से फटकार और उनकी 50 फीसदी मैच फीस काटी जाती है। इसके साथ ही उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक या 2 नकारात्मक अंक जोड़े जाते हैं। जब किसी खिलाड़ी को 2 साल की अवधि के भीतर 4 या इससे ज्यादा नकारात्मक अंक मिलते हैं तो उसे निलंबित भी किया जा सकता है, यहां तक कि उस पर प्रतिबंध भी लग सकता है। वहीं इस मामले में जैमिसन ने अपना अपराध और जुर्माने को स्वीकार किया है। इसलिए मामले में औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी।