रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नया रायपुर-2 अब जल्द ही मूर्त रूप लेने वाला है, जिसमें आम जनता के लिए सस्ता, सुलभ प्लाट, दुकान, मकान और फार्महाउस के लिए जमीन आसानी से मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा यही है कि गरीबों और आम नागरिकों को नया रायपुर में जमीन आसानी से मिले, लेकिन जटिल प्रक्रियाओं और बेतहाशा बढ़ी हुई कीमतों ने आम जनता के मनसूबे पर पानी फेरने का काम किया। उन सब मिथकों को तोड़कर भूपेश सरकार ने आमजनता के मंशानुरुप जिसमें कोई बेघर न हो, सभी रोजी रोजगार से आबाद रहे, इसलिए नया रायपुर-2 जैसी महात्वाकांक्षी योजना को साकार करने जा रही है। केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के गलियारों में चर्चा है कि सरकार के प्रस्ताव अनुसार एयरपोर्ट के दोनों ओर नया रायपुर-2 बसाया जाएगा।