बिलासपुर । शहर में एक बार फिर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है । विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक कर्मचारी की मौके पर करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है। मामला बिलासपुर के व्यस्तम मार्केट सदर बाजार इलाके का है। शहर में दो दिन से हो रही लगातार बारिश की वजह से कई इलाकों से शार्ट सर्किट की शिकायतें सामने आ रही थी।
सदर बाजार इलाके में ऐसी ही हो रही शार्ट शर्किट की शिकायत व्यपारियों ने बिजली विभाग से की । शिकायत के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने समस्या के निवारण के लिए कर्मचारी को भेजा लेकिन बिना किसी सुरक्षा उपकरण के।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कर्मचारी ने तार काटने से पहले विभाग से बिजली काटने की जानकारी फोन पर ली लेकिन बेसुध अधिकारियों ने बिजली की सप्लाई बंद नही होने की जानकारी कर्मचारी को नही दी ।
जानकारी के अभाव और अपने अधिकारियों की बातो पर विश्वास कर कर्मचारी जब लाइन काटने लगा तो उस लाइन की बिजली सप्लाई चालू थी और कर्मचारी करंट की चपेट में आकर बेहोश हो कर गिर गया, आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगो ने युवक को सिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
वही बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते गई युवक की मौत के बाद जिम्मेदार पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है ।
पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब यह दर्दनाक घटना हुई उस समय कर्मचारी ने किसी भी प्रकार की सुरक्षा कवच नही पहना हुआ था और उस समय करंट भी चालू था । लेकिन युवक की मौत के बाद विजली विभाग मामले को दबाने में जुट गया है । और जांच के बाद कार्यवाही का झुनझुना बजा रहा है । मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक करीब 28 वर्ष का है जो कि रायपुर का रहने वाला रिंकू राजपूत है और ठेका पद्धति में बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी के रूप में काम करता था । अब देखने वाली बात होगी कि लापरवाही के चलते युवक की हुई मौत के जिम्मेदारों पर विभाग के बड़े अधिकारी कब और क्या कार्यवाही करते है या एक बार मुआवजा के रूप में चंद रुपयो की मदद देकर मामले को खत्म कर देंगे।