धमतरी छत्तीसगढ़ के धमतरी और नारायणपुर में नक्सलियों ने पूर्व उपसरपंच सहित दो लोगों की हत्या कर दी। नक्सलियों ने नारायणपुर के साप्ताहिक बाजार में पूर्व उपसरपंच को गोली मार दी। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चपेट में आने से घायल महिला को कोंडगांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं धमतरी में घर से अगवा कर ले गए युवक को मंगलवार तड़के नक्सलियों ने मार डाला।
जानकारी के मुताबिक, नगरी क्षेत्र के घोरागांव में मंगलवार तड़के करीब 4 बजे 15 से 20 वर्दीधारी नक्सली पहुंचे थे। वे स्थानीय निवासी अमरदीप मरकाम के घर पहुंचे और जमकर मारपीट की। इसके बाद अमरदीप को अगवा कर ले गए। इसके बाद अमरदीप का शव गांव में पड़ा मिला। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अमरदीप की हत्या कैसे की गई है। बताया जा रहा है कि उसके ऊपर पुलिस मुखबिरी का शक था।