सिडनी । टीम इंडिया ने सात जनवरी से मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरु होने वाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज टी नटराजन को टीम से जोड़ा है। वहीं इससे पहले अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गये थे। यदि नटराजन सिडनी में अंतिम एकादश में जगह बनाते हैं तो वह भारत के 299वें टेस्ट खिलाड़ी बनेंगे।
वहीं अनुभवी उमेश मेलबोर्न में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन मांसपेशियां में खिंचाव के कारण बाहर हो गये हैं। वह अब स्वदेश लौटेंगे। इसके अलावा टीम इंडिया के ही एक अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण पहले ही दौरे से बाहर हैं। शमी की जगह एक अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया था
यादव के दौरे से बाहर होने का मतलब यह है कि अब भारत को अपने दो प्रमुख तेज गेंदबाजों के बगैर ही सिडनी में तीसरे टेस्ट में खेलना होगा। अब टीम के पास केवल एक ही अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। टीम के पास विकेल्प के तौर पर युवा नवदीप, शादरुल ठाकुर, नटराजन और कार्तिक त्यागी जैसे गेंदबाज हैं।
सैनी लगभग एक साल के समय से टीम के साथ जुड़े हुए हैं और पिछले दो वर्षों में सिराज के साथ भारत ए की तरफ से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।
शादरुल भारत की तरफ से एक टेस्ट खेल चुके हैं और यह टेस्ट उन्होंने 2018 में हैदराबाद में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं नटराजन को चोटिल वरुण चक्रवर्ती की जगह इस दौरे के लिए टी-20 टीम में शामिल किया गया था और वह ऑस्ट्रेलिया में नेट गेंदबाज के रूप में टीम के साथ रह गए।