मुम्बई । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने तीसरे टेस्ट के लिए टीम में दो बदलाव करते हुए युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन और शार्दूल ठाकुर को चोटिल तेज गेंदबाजों उमेश यादव और मोहम्मद शमी की जगह शामिल किया है। टीम इंडिया और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सात जनवरी से सिडनी में शुरु होगा। उमेश मेलबोर्न में दूसरे टेस्ट में पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इस दौर से बाहर हो गये हैं। वहीं शमी पहले टेस्ट के बाद ही हथेली में फ्रैक्चर के कारण बाहर हो गये थे। उमेश और शमी अब बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहेबिलिटेशन के दौर से गुजरेंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चार टेस्ट मैचों की यह सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी में सात जनवरी से खेला जाना है।
नटराजन और ठाकुर दोनों ही तेज गेंदबाज इस दौरे में भारतीय टीम के साथ नेट गेंदबाज के रुप में शामिल थे। नटराजन ने अभी तक भारत के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है जबकि शार्दूल ने भारत की ओर से एक टेस्ट मैच खेला है। टेस्ट टीम में नवदीप सैनी के रुप में एक अन्य तेज गेंदबाज मौजूद हैं। अब देखना होगा कि टीम प्रबंधन सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के साथ नवदीप, नटराजन और शार्दूल में से किन दो तेज गेंदबाजों को अवसर देता है। इशांत शर्मा सीरीज शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए थे। ऐसे में अब भारत के पास टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज के रूप में सिर्फ जसप्रीत बुमराह हैं। टेस्ट टीम में नवदीप सैनी एक अन्य तेज गेंदबाज हैं लेकिन अब शादरुल और नटराजन भी टीम से जुड़ गए हैं।