नई दिल्ली । पर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि वेस्टइंडीज के रहस्यमयी स्पिनर सुनील नरेन यूएई की विकेट से ग्रिप मिलने पर घातक साबित होंगे। नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेल रहे हैं। गंभीर ने एक कार्यक्रम में कहा ,‘‘नरेना को यूएई की विकेटों से थोड़ी भी ग्रिप मिल जायेगी तो वह काफी प्रभावी साबित होंगे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ सबसे अहम बात यह है कि नरेना जब रनअप के दौरान गेंद छिपाते हैं तो बल्लेबाजों की परेशानी और बढ जाती है। तब यह पता करना मुश्किल हो जाता है कि कौन सी गेंद भीतर आयेगी और कौन सी बाहर रहेगी ।’’ इसका कारण यह है कि देर से हाथ में गेंद दिखने पर बल्लेबाजों के लिये उसका अंदाजा लगाना कठिन हो जाता है।