न्यूयार्क । युवा खिलाड़ी सुमित नागल की हार के साथ ही अमेरिकी ओपन टेनिस में भारत की उम्मीदें समाप्त हो गयी हैं। पुरुष एकल के दूसरे दौर में नागल को ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने हराया। गुरुवार को खेले गए अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर के मैच में दूसरी वरीयता प्राप्त थीम ने नागल को 6-3, 6-3, 6-2 के हराया।
थीम ने भारतीय खिलाड़ी को हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी। नागल ने थीम के खिलाफ पहले सेट में अच्छा प्रदर्शन किया पर इसके बाद के सेटों में वह थीम के आगे टिक नहीं पाये। इससे पहले नागल ने पहले दौर में अमेरिका के ब्रैडली क्लैन को हराया था।
नागल ने अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर में जगह बनाई थी। भारत की तरफ से सात साल बाद पुरुष एकल में किसी ने दूसरे दौर में जगह बनायी थी। नागल ने क्लैन से पहले दौर का मुकाबला 6-1, 6-3, 3-6, 6-1 से जीता था। उन्होंने शुरुआती दोनों सेट अपने नाम किए लेकिन तीसरे सेट में ब्रैडली ने 6-3 से वापसी की। इसके बाद चौथे सेट में सुमित ने 6-1 से सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया था।