बैंबोलिम । मुंबई सिटी एफसी ने केरला ब्लास्टर्स को 2-0 से हराकर साल के अपने पहले मुकाबले में जीत से शुरुआत करने के साथ ही इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र की अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस सत्र में मुंबई की आठ मैचो में छठी जीत है। इस प्रकार उसके खाते में 19 अंक हो गए हैं और वह ड्रॉ खेलकर शीर्ष पर पहुंचे एटीके मोहन बागान (17) से आगे निकल गयी है। वहीं 14 अंकों के साथ एफसी गोवा तीसरे स्थान पर बनी हुई है। ब्लास्टर्स को आठ मैचों में चौथी हार मिली है और वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर फिसल गयी है। वहीं नए साल के ब्रेक के बाद खेले जा रहे पहले मुकाबले में मुंबई को अच्छी शुरुआत मिली है। उसने पहले ही हाफ में दो गोल करते हुए 2-0 की बढ़त हासिल की है। दोनों गोल शुरुआती 15 मिनट में हुए। पहला गोल दूसरे मिनट में हासिल पेनल्टी पर हुआ जबकि दूसरा गोल 11वें मिनट में हुआ। दोनों गोल में हुगो बोमोस की अहम भूमिका रही, जो चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे थे।