पायलट स्टडी हो चुकी है
पिछले साल जुलाई में गडकरी ने कहा था कि कर्नाटक में NH-275 के बेंगलुरु-मैसुरु खंड और हरियाणा में NH-709 के पानीपत-हिसार खंड पर GNSS-आधारित यूजर्स फीस संग्रह प्रणाली के संबंध में एक पायलट स्टडी की गई थी। इस कदम का उद्देश्य टोल बूथों पर टैफिक की भीड़ और वेटिंग टाइम को कम करना है। यह प्रणाली राजमार्गों पर यात्रा की गई सटीक दूरी के लिए यात्रियों से शुल्क भी लेगी।
टोल प्लाजा पर कितना है वेटिंग टाइम
साल 2018-19 के दौरान, टोल प्लाजा पर वाहनों के लिए एवरेज वेटिंग टाइम 8 मिनट था। साल 2020-21 और 2021-22 के दौरान FASTags की शुरुआत हुई। इसी के साथ, वाहनों का टोल प्लजा पर औसत प्रतीक्षा समय 47 सेकंड तक कम हो गया।