देश में खलबली के बाद अब विदेश में तहलका मचाने की तैयारी में मुकेश अंबानी, क्या है प्लान
Updated on
16-01-2025 05:02 PM
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज अब विदेशों बाजारों में भी कोक और पेप्सी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। रिलायंस मध्य पूर्व में कैंपा कोला लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह ग्रुप के कोला ब्रांड के लिए पहला एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन है। कैंपा कोला ने सस्ती कीमत और हाई ट्रेड मार्जिन से देश के कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक बाजार में कोका-कोला और पेप्सिको की हालत खराब कर रखी है। माना जा रहा है कि कंपनी मिडिल-ईस्ट के बाजार में भी यह रणनीति अपना सकती है। रिलायंस की वहां ऐसे समय एंट्री हो रही है जब वहां अमेरिकी प्रॉडक्ट्स के बॉयकॉट की मांग उठ रही है। इसकी वजह यह है कि गाजा में इजरायल की कार्रवाई को अमेरिका का समर्थन हासिल है।सूत्रों का कहना है कि भारत से कैंपा कोला की खेप पहले ही बहरीन के रिटेल स्टोर्स तक पहुंच चुकी है। कंपनी चरणबद्ध तरीके से ओमान और सऊदी अरब में भी अपना विस्तार करेगी। रिलायंस पूरे मध्य पूर्व में कैंपा बेचना चाहती है और उसने वहां के मार्केट की थाह लेना शुरू कर दिया है। गर्मियों से पहले उपलब्धता को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। रिलायंस की एफएमसीजी कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) सऊदी अरब और यूएई जैसे देशों में कैंपा की बॉटलिंग के लिए लोकल पार्टनरशिप की भी संभावना तलाश रही है। फिलहाल वह भारत से कैंपा कोला का आयात करेगी। RCPL ने ईमेल से पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया।क्या है योजना
सूत्रों के मुताबिक रिलायंस को उम्मीद है कि मिडिल ईस्ट में स्थानीय लोगों अमेरिकी उत्पादों के बहिष्कार के आह्वान से उसे फायदा होगा। हाल में आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कई खाड़ी देशों में कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री प्रभावित हुई है क्योंकि वहां के ग्राहक स्थानीय कोला या अन्य देशों के ब्रांड की ओर रुख कर रहे हैं। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ग्रुप के FMCG और रिटेल बिजनस को लीड कर रही हैं। कंपनी की एजीएम में उन्होंने कहा था कि ग्रुप की योजना कैंपा को एशिया और अफ्रीका से शुरू करके वैश्विक स्तर पर ले जाने की है।