मिलान । इटली
फुटबॉल लीग सेरी-ए के
क्लब एसी मिलान
ने रियल मेड्रिड
के मिडफील्डर ब्राहिम
डियाज के साथ
करार किया है।
इसके तहत डियाज
अब 30 जून 2021 तक
मिलान में रहेंगे।
मिलान ने एक
बयान में कहा,
" क्लब ने डियाज
के साथ रियल
मेड्रिड से लोन
पर आधारित करार
किया है।"मिलान
में डियाज को
21 नंबर की जर्सी
मिलेगी। डियाज ने साल
2016 में मैनचेस्टर सिटी के
साथ पदार्पण किया
था। उन्होंने सिटी
की ओर से
15 मैचों में दो
गोल किए थे।
इसके बाद वह
2019 में रियल मेड्रिड
से जुड़ गए
थे। उन्होंने मेड्रिड
के लिए भी
21 मैचों में दो
गोल किये। डियाज के मिलान
के साथ करार
के साथ ही
इस फुटबॉलर के
अन्य किसी क्लब
में जाने की
अटकलों पर विराम
लग गया है।
क्लब ने अपने
एक बयान में
कहा, " डियाज के साथ
30 जून, 2021 तक के
लिए करार से
क्लब उत्साहित है।"
वहीं डियाज ने भी मिलान के साथ रहने पर खुशी जतायी है।