बिलासपुर-पुलिस कर्मचारियों एवं उनके परिवार के लिए पुलिस हॉस्पिटल बिलासपुर एवं यूनिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय बिलासागुड़ी में निशुल्क "चिकित्सा शिविर" का आयोजन दिनाँक 14 फरवरी,दिन- रविवार प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा। यह शिविर राष्ट्रीय सुरक्षा सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज रतनलाल डांगी एवं पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के आतिथ्य व सानिध्य में पुलिस परिवार के लिए चिकित्सा शिविर शुभारंभ होगा। शिविर में ब्लड, शुगर फास्टिंग, बीपी की जांच निशुल्क रहेगी।इस चिकित्सा शिविर में डॉ0 अमित (नाक ,कान, गला रोग विशेषज्ञ ) डॉ0 मानसी खेत्रपाल (न्यूरो विशेषज्ञ), डॉ0 ममता कश्यप ( स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ0 इम्मी गुप्ता (मेडिकल केयर स्पेशलिस्ट) डॉ0 नौतन एवं यूनिटी हॉस्पिटल की टीम सेवाएं देंगे। इस शिविर के प्रभारी डॉ0 विक्रम सिंह डर्मा क्लिनिक के संचालक, डॉ0 यनकीत,रोग विशेषज्ञ एवं हेयर ट्रांसप्लांट अपनी सेवाएं निशुल्क प्रदान करेंगे।इस चिकित्सा शिविर में चिकित्सीय सलाह उपचार के साथ साथ दवा का निशुल्क वितरण भी किया जावेगा चिकित्सा शिविर का रजिस्ट्रेशन प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगा पुलिस परिवार इस सुविधा का लाभ लेवे एवं इस शिविर का रक्षित निरीक्षक एवं यातायात प्रभारी इस व्यवस्था का निर्वहन करेंगे।