कराची। पाकिस्तान में अब मैच फिक्सिंग को अपराध माना जाएगा। इस बारे में आये प्रस्ताव को प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री के साथ ही देश के क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संरक्षक इमरान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीसी) की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता में संशोधन और मैच फिक्सिंग को अपराध का दर्जा बनाने वाले प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। पीसीबी के सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष एहसान मनी के साथ इस सप्ताह की शुरुआत में इमरान से हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने इस प्रस्वाव को अपनी मंजूरी दी। इमरान ने इस दौरान टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाने की अनुमति भी दी। इमरान ने नए कानूनों के मसौदे का समर्थन किया और मनी को इसे कानून तथा संबंधित मंत्रालयों से मंजूरी दिलाने के लिए भी कहा है जिससे इसे संसद में रखा जा सके। नई संहिता के तहत बोर्ड मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग को अपराध का दर्जा देगा और इसके लिए कठोर सजा का भी प्रावधान होगा, जिसमें जेल की सजा भी शामिल है।