भोपाल के मंगलवारा की कुम्हार गली में सुपारी का होलसेल कारोबार करने वाले मुलायमचंद जैन (65) की दुकान पर रविवार की रात नकाबपोश बदमाश पहुंच गया। उसने बुजुर्ग कारोबारी से पांच हजार रुपए देने की मांग की। रकम नहीं देने पर आरोपी ने दहशत पैदा करने हवाई फायर कर दिया। बुजुर्ग ने सहास दिखाते हुए आरोपी को ललकारा और पिस्टल छीनने पीछे भागे।
तब आरोपी ने अगला फायर किया। इस बार गोली दुकान के करीब एक अन्य दुकान की दीवार में जाकर धंस गई। इसके बाद आरोपी अपनी मोपैड से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही भोपाल किराना व्यापारी एसोसिएशन के विवेक साहू सहित अन्य कारोबारी थाना मंगलवारा पहुंचे। पूरी वारदात के फुटेज भी सामने आए हैं।
विक्की जैन ने बताया कि उनकी शॉप मंगलवारा थाने के ठीक सामने स्थित कुम्हार गली में है। विक्की सुपारी नाम की उनकी दुकान है। यहां शाम के समय पिता मुलायमचंद जैन बैठते हैं। रविवार की शाम को मैं खाना खाने घर चला गया। रात करीब 8:30 बजे अज्ञात बदमाश मंकी कैप पहनकर दुकान पर पहुंचा। वहां उसने पिता से पांच हजार रुपए की अड़ीबाजी की। पिता ने रकम देने से इनकार कर दिया।
तब आरोपी ने धमकाने के लिए एक पिस्टल निकाली और हवा में फायर किया। पिता बिना डरे कुर्सी से उठे, आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। तभी आरोपी ने भागते हुए दूसरा फायर किया। इस बार गोली एक दीवार में जाकर धंस गई। तत्काल पिता ने मुझे जानकारी दी। मैं अन्य कारोबारी मित्रों के साथ पिता को लेकर थाने पहुंचा। रात करीब एक बजे तक एफआईआर दर्ज नहीं की सकी। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
हिस्ट्रीशीटर के रूप में की पहचान
पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। हुलिया के आधार पर आरोपी की पहचान रेहान उर्फ बिट्टू के रूप में की गई है। आरोपी पूर्व में भी इलाके के कारोबारियों पर अड़ीबाजी करता रहा है। देर रात पुलिस ने रेहान जैसे हुलिए के संदेही को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।