शादी के सपने दिखाकर मैरिज ब्यूरो सेंटर कर रहे ठगी

Updated on 19-06-2020 08:30 PM
कई युवक-युवतियों से ठगी की आशंका 
जबलपुर। कुंवारों को शादी का हसीन सपना दिखाकर मैरिज ब्यूरो सेंटर संचालक ठगी ‎का शिकार बना रहे हैं। स्टेट साइबर सेल व जबलपुर के पुलिस थानों में आए दिन ऐसे शिकायतें मिल रही हैं। जबलपुर शहर में करमचंद चौक के समीप संचालित ऐसे ही एक सेंटर के खिलाफ महिला एवं बाल विकास विभाग उमरिया में पदस्थ एक युवती ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। यह ठगी का मामला उजागर होने के बाद सेंटर द्वारा कई युवक युवतियों से ठगी की आशंका जताई जा रही है। युवती ने बताया कि 3 हजार रुपये लेकर मैरिज ब्यूरो सेंटर ने पंजीयन किया था। इसके बाद उसे योग्य वर की तलाश में कोई मदद नहीं की जा रही। इतना ही नहीं ब्यूरो सेंटर वाले उससे बात भी नहीं करते। जिससे आशंका है कि युवक युवतियों से पंजीयन शुल्क के नाम पर हजारों रुपये वसूलकर फर्जी मैरिज ब्यूरो सेंटर चलाया जा रहा है।
इधर, मैरिज ब्यूरो से संबंधित ठगी की दो दर्जन से ज्यादा शिकायतों की जांच में स्टेट साइबर सेल जुटा है। बताया जाता है कि कुछ शिकायतें ऐसी सामने आईं हैं जिसमें मैरिज ब्यूरो ने युवक व युवतियों को योग्य वर का सपना दिखाकर ठग लिया। एक युवक को बताया गया कि युवती अच्छा जॉब करती है, हजारों रुपये उसका वेतन है। इसके बाद युवक ने ब्यूरो सेंटर में पंजीयन कराया लेकिन उसका विवाह अब तक नहीं हो पाया। युवतियों के साथ भी इसी तरह योग्य वर मिलने का सपना दिखाकर ठगी की जा रही है। गुप्तेश्वर निवासी एक युवक ने 5 हजार रुपये देकर मैरिज ब्यूरो सेंटर में पंजीयन कराया था। इसके बाद एक युवती का मोबाइल नंबर उसे ब्यूरो सेंटर से दिया गया। युवक-युवती आपस में बात करने लगे। दोनों के बीच विवाह के लिए सहमति बन गई। इस बीच युवती ने पारिवारिक समस्याओं का हवाला देकर युवक से लाखों रुपये ठग लिए और बातचीत भी बंद कर दी। युवक की शिकायत के आधार पर स्टेट साइबर सेल ने जांच की तो छग से संचालित गिरोह का पर्दाफाश हुआ। जिस युवती से विवाह की उम्मीद में युवक ने लाखों रुपये गंवाए थे वह गिरोह की सदस्य निकली।कुछ माह पूर्व राज्य साइबर सेल की जबलपुर इकाई द्वारा मैरिज ब्यूरो सेंटर के नाम पर ठगी का अंतरराज्यीय गिरोह चलाने वाले गिरोह को पकड़ा गया था। जीवन जोड़ी मैरिज ब्यूरो में हजारों रुपये खर्च कर वधू की तलााश करने वालों को यह गिरोह सुंदर युवतियों की फोटो व मोबाइल नंबर भेजता था।
Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 December 2024
मध्य प्रदेश में 8 साल से बंद पदोन्नति शुरू करने, केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देने सहित 46 मांगों को लेकर मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने…
 28 December 2024
भोपाल में 4, ग्वालियर में 2 और जबलपुर में एक जगह ईडी की कार्रवाई; जबलपुर में प्रेस लिखे वाहनों से पहुंचे, ग्वालियर में पर्यटक बन पहुंची टीमपरिवहन विभाग के पूर्व…
 28 December 2024
मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने प्रदेश के 39 निजी विश्वविद्यालयों से 76 करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली है। ये राशि छात्रों से ली गई फीस का 1% है, जिसे…
 28 December 2024
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने शुक्रवार को CA फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें भोपाल के कई स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। राजधानी के…
 28 December 2024
मध्य प्रदेश में सोयाबीन की बिक्री करने वाले किसानों का 924 करोड़ 28 लाख रुपए का भुगतान राज्य सरकार अब तक नहीं कर सकी है। किसानों से 5 लाख 89…
 28 December 2024
भदभदा चौराहे से रत्नागिरी तिराहे तक मेट्रो की दूसरी लाइन पुल बोगदा पर पहली लाइन से क्रॉस हो रही है। यहां बनने वाले जंक्शन के लिए चिकलौद रोड पर 2.7…
 28 December 2024
मध्यप्रदेश बीजेपी के जिला अध्यक्ष पहली बार दिल्ली से तय किए जाएंगे। केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश संगठन को तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर दिल्ली भेजने को कहा है। पैनल में…
 28 December 2024
मोहन यादव सरकार नए वित्तीय बजट में युवाओं को दिए जाने वाले रोजगार पर फोकस करेगी। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री के बजट भाषण में यह जानकारी देकर सरकार बेरोजगारी…