कई युवक-युवतियों से ठगी की आशंका
जबलपुर। कुंवारों को शादी का हसीन सपना दिखाकर मैरिज ब्यूरो सेंटर संचालक ठगी का शिकार बना रहे हैं। स्टेट साइबर सेल व जबलपुर के पुलिस थानों में आए दिन ऐसे शिकायतें मिल रही हैं। जबलपुर शहर में करमचंद चौक के समीप संचालित ऐसे ही एक सेंटर के खिलाफ महिला एवं बाल विकास विभाग उमरिया में पदस्थ एक युवती ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। यह ठगी का मामला उजागर होने के बाद सेंटर द्वारा कई युवक युवतियों से ठगी की आशंका जताई जा रही है। युवती ने बताया कि 3 हजार रुपये लेकर मैरिज ब्यूरो सेंटर ने पंजीयन किया था। इसके बाद उसे योग्य वर की तलाश में कोई मदद नहीं की जा रही। इतना ही नहीं ब्यूरो सेंटर वाले उससे बात भी नहीं करते। जिससे आशंका है कि युवक युवतियों से पंजीयन शुल्क के नाम पर हजारों रुपये वसूलकर फर्जी मैरिज ब्यूरो सेंटर चलाया जा रहा है।
इधर, मैरिज ब्यूरो से संबंधित ठगी की दो दर्जन से ज्यादा शिकायतों की जांच में स्टेट साइबर सेल जुटा है। बताया जाता है कि कुछ शिकायतें ऐसी सामने आईं हैं जिसमें मैरिज ब्यूरो ने युवक व युवतियों को योग्य वर का सपना दिखाकर ठग लिया। एक युवक को बताया गया कि युवती अच्छा जॉब करती है, हजारों रुपये उसका वेतन है। इसके बाद युवक ने ब्यूरो सेंटर में पंजीयन कराया लेकिन उसका विवाह अब तक नहीं हो पाया। युवतियों के साथ भी इसी तरह योग्य वर मिलने का सपना दिखाकर ठगी की जा रही है। गुप्तेश्वर निवासी एक युवक ने 5 हजार रुपये देकर मैरिज ब्यूरो सेंटर में पंजीयन कराया था। इसके बाद एक युवती का मोबाइल नंबर उसे ब्यूरो सेंटर से दिया गया। युवक-युवती आपस में बात करने लगे। दोनों के बीच विवाह के लिए सहमति बन गई। इस बीच युवती ने पारिवारिक समस्याओं का हवाला देकर युवक से लाखों रुपये ठग लिए और बातचीत भी बंद कर दी। युवक की शिकायत के आधार पर स्टेट साइबर सेल ने जांच की तो छग से संचालित गिरोह का पर्दाफाश हुआ। जिस युवती से विवाह की उम्मीद में युवक ने लाखों रुपये गंवाए थे वह गिरोह की सदस्य निकली।कुछ माह पूर्व राज्य साइबर सेल की जबलपुर इकाई द्वारा मैरिज ब्यूरो सेंटर के नाम पर ठगी का अंतरराज्यीय गिरोह चलाने वाले गिरोह को पकड़ा गया था। जीवन जोड़ी मैरिज ब्यूरो में हजारों रुपये खर्च कर वधू की तलााश करने वालों को यह गिरोह सुंदर युवतियों की फोटो व मोबाइल नंबर भेजता था।