आर्थिक सहायता पैकेज से उछला बाजार

Updated on 14-05-2020 05:52 PM

मुंबई। मुम्बई शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ। केन्द्र सरकार के कारोबार जगत को दिये 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक सहायता पैकेज से बाजार में यह उछाल आया। आर्थिक सहायता पैकेज से घरेलू निवेशकों का बाजार में भरोसा बढ़ा है। 
दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1,474.36 अंकों की तेजी आई पर बाद में मुनाफावसूली हावी रहने से इसमें गिरावट आने लगी। कारोबार के अंत में 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 637.49 अंकों करीब 2.03 फीसदी की बढ़त के साथ 32,008.61 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 187 अंकों तकरीबन 2.03 फीसदी की तेजी के साथ 9,383.55 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में एक्सिस बैंक का शेयर सबसे अधिक सात फीसदी ऊपर आया। 
इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एमएंडएम और बजाज फाइनेंस में भी तेजी रही। वहीं दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, भारती एयरटेल और एचयूएल के शेयर में गिरावट आई। 
निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। इनमें एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईसीसीसआई बैंक में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। वहीं सेक्टर स्पेसिफिक बात करें तो बैंकों के अलावा ऑटो, मेटल, रियल्टी और सरकारी कंपनियों में तेजी का रुझान दिखा पर फार्मा शेयरों में हल्का दबाव भी रहा। फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़ अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.50 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स करीब 2 फीसदी लेकर बंद हुए है।
इससे पहले सुबह बाजार की शुरुआत तेजी से हुई। 
सेंसेक्स में सबसे अधिक सात प्रतिशत की तेजी आईसीआईसीआई बैंक में हुई। इसके अलावा एलएंडटी, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति बढ़ने वाले शेयरों में शामिल रहे। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

Advt.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 December 2024
नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
 24 December 2024
नई दिल्ली: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई का कहना है कि कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक अलग से मुहैया करवाना होगा। इससे…
 24 December 2024
नई दिल्ली: GDP के % के रूप में भारत में बचत की दर यानी सेविंग्स रेट 30.2% है, जो ग्लोबल ऐवरेज 28.2% से अधिक है। बचत के मामले में भारत दुनिया…
 24 December 2024
नई दिल्ली: वे दिन अब लद गए जब बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिला करते थे। समझा जाता था कि छोटे शहरों में रहने वालों लोग…
 24 December 2024
नई दिल्ली: मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर कर दिया। बीएसई एसएमई पर…
 24 December 2024
सरकार की जमाने में स्कूटर और ब्रेड बनाया करती थी। फिल्म रोल और होटल बनाने का काम भी उसी ने संभाला था लेकिन निजी विकल्प बेहतर थे। आम धारणा है…
 24 December 2024
जिला उपभोक्ता फोरम ने दो अलग-अलग मामलों में एअर इंडिया के खिलाफ फैसला सुनाते हुए कुल 1 लाख 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। यह मामला भोपाल के अरेरा…
 23 December 2024
नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर पानी, चाय और कॉफी के लिए यात्रियों को बहुत ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती लेकिन अब इससे उन्हें निजात मिल सकती है। सरकार ने एयरपोर्ट्स पर महंगे फूड…