मुंबई। मुम्बई शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुआ। केन्द्र सरकार के कारोबार जगत को दिये 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक सहायता पैकेज से बाजार में यह उछाल आया। आर्थिक सहायता पैकेज से घरेलू निवेशकों का बाजार में भरोसा बढ़ा है।
दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1,474.36 अंकों की तेजी आई पर बाद में मुनाफावसूली हावी रहने से इसमें गिरावट आने लगी। कारोबार के अंत में 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 637.49 अंकों करीब 2.03 फीसदी की बढ़त के साथ 32,008.61 पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 187 अंकों तकरीबन 2.03 फीसदी की तेजी के साथ 9,383.55 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में एक्सिस बैंक का शेयर सबसे अधिक सात फीसदी ऊपर आया।
इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एमएंडएम और बजाज फाइनेंस में भी तेजी रही। वहीं दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, भारती एयरटेल और एचयूएल के शेयर में गिरावट आई।
निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। इनमें एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईसीसीसआई बैंक में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। वहीं सेक्टर स्पेसिफिक बात करें तो बैंकों के अलावा ऑटो, मेटल, रियल्टी और सरकारी कंपनियों में तेजी का रुझान दिखा पर फार्मा शेयरों में हल्का दबाव भी रहा। फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़ अन्य सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.50 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स करीब 2 फीसदी लेकर बंद हुए है।
इससे पहले सुबह बाजार की शुरुआत तेजी से हुई।
सेंसेक्स में सबसे अधिक सात प्रतिशत की तेजी आईसीआईसीआई बैंक में हुई। इसके अलावा एलएंडटी, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति बढ़ने वाले शेयरों में शामिल रहे। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।