मैनचेस्टर । मैनचेस्टर युनाइटेड के फुटबॉलर एडिंसन कावानी पर इंग्लिश फुटबॉल संघ ने तीन मैचों का प्रतिबंध लगाया है। उरूग्वे के स्ट्राइकर कावानी पर यह प्रतिबंध अश्वेत लोगों पर अभद्र टिप्पणी के लिए लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर इस खिलाड़ी का कहना है कि वह संबोधन उन्होंने प्यार से दिया था और वह भी फुटबॉल में नस्लवाद के विरोधी हैं। कावानी पर पाबंदी के साथ ही एक लाख पाउंड का जुर्माना भी लगाया गया है।
वहीं फुटबॉल संघ ने कहा है कि कावानी की टिप्प्णी अपमानजनक, गैरजरुरी, आक्रामक और खेल की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली थी। इस फुटबॉलर ने अक्टूबर में प्रीमियर लीग मैच में युनाइटेड की 3-2 से जीत में 2 गोल करने के बाद इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट की थी। कावानी ने अपनी इस टिप्पणी के लिए माफी भी मांगी थी।
वहीं क्लब ने कहा, ‘कावानी यह नहीं जानते थे कि उनकी बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा सकता है। वह उस पोस्ट के लिए माफी भी मांग चुके हैं। उनका कहना है कि एक करीबी दोस्त के बधाई संदेश पर धन्यवाद देने के लिये ही उन्होंने मजाक में शब्दों का इस्तेमाल किया था।'