नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेटर्स संघ के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ने इस बात पर खुश व्यक्त की है कि पूर्व खिलाड़ियों के चिकित्सा बीमा की राशि पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की उनकी कम से कम एक मांग तो मान ली गई। मल्होत्रा ने कहा, ‘‘हमारी मांगों को पूरी करने के लिए हम बीसीसीआई और सचिव जय शाह के आभारी हैं। हमने शुरुआत में पांच करोड़ रुपये मांगे थे लेकिन दो करोड़ रुपये मिले थे। अब बाकी राशि जारी की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चिकित्सा बीमा दोगुना कर दिया गया है जिसकी हमने मांग की थी। मुझे भरोसा है कि हमारी अन्य मांगे भी पूरी की जाएंगी। मुझे बताया गया है कि खिलाड़ियों की पेंशन में इजाफे पर गौर करने के लिए भी समिति का गठन किया गया है।’’ अब तक जो मांगें पूरी नहीं हुई हैं उसमें 25 से कम प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले पूर्व खिलाड़ियों को पेंशन, पूर्व क्रिकेटरों की विधवाओं को पेंशन और मनोज प्रभाकर के लिए कोष शामिल है जिन पर मैच फिक्सिंग के आरोपों में लगा बीसीसीआई का प्रतिबंध 2005 में खत्म हो गया। इसके साथ ही खिलाड़ियों की संस्था के संचालन के लिए तीन करोड़ रुपये जारी करने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा है कि उनकी अन्य मांगें भी धीरे-धीरे पूरी होंगी।