नई दिल्ली। देश में कोरोनाकाल के कारण जारी लॉकडाउन 4.0 में पेट्रोल, डीजल की मांग में इजाफा हो रहा है। अप्रैल में फ्यूल की मांग में रेकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई मई में लॉकडाउन की शर्तों में कुछ ढील दिए जाने के कारण इसमें कुछ सुधार दिखा। 19 मई को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की खबर बिहार से मिली, हालांकि आज कहीं से कोई ऐसी खबर नहीं है। अप्रैल के पहले पखवाड़े के मुकाबले में इसमें काफी सुधार दिखाई दिया है। मई के पहले पखवाड़े में डीजल की खपत अप्रैल 2020 की इसी अवधि की तुलना में 75 फीसदी बढ़कर 19.30 लाख टन पर पहुंच गई। इसी तरह पेट्रोल की बिक्री इसी अवधि में 72 फीसदी बढ़कर 5.75 लाख टन हो गई। हालांकि, मई 2019 से यदि इस साल मई के आंकड़ों की तुलना की जाती है तो खपत काफी कम है। लॉकडाउन 3.0 में कई राज्यों ने पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ा दिया जिसकी वजह से दाम बढ़ गए। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चेन्नई, यूपी, झारखंड और ओडिशा इसमें शामिल हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव प्रति लीटर 71.26 रुपये तथा डीजल का भाव प्रति लीटर 69.39 रुपये है। दिल्ली में 5 मई के बाद पेट्रोल तथा डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।