बिलासपुर-ढलती उम्र में जीवनसाथी का सहारा अहम मायने रखता है। अगर इस उम्र में दूसरी बीवी की चाहत हो तो वह भारी पड़ सकती है। उमर पचपन की और दिल जवानी वाला हो तो जरूरी नहीं कि इरादे पूरे हो ही जाएंगे। नौकरी से फुर्सत पा लेने के बाद दूसरी बीवी पाने की उम्मीद में एक बुजुर्ग को ठगी का शिकार होना पड़ा। माया गई और नई नवेली दुल्हन भी नसीब नहीं हुई। सरकंडा थाना क्षेत्र में एक सेवा निवृत्त अधिकारी से नई दुल्हन दिलाने के नाम पर 9 लाख की ठगी की वारदात सामने आई है। इस सेवा निवृत्त अधिकारी को ठगों ने दूसरी शादी का झांसा देकर रकम ऐंठ ली। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कई महिलाओं की फोटो दिखाकर सेवा निवृत्त अधिकारी से पैसे वसूलते रहे। पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है।