पिछले साल 6 अक्टूबर को भोपाल के बगरोदा में एक फैक्ट्री से 1814 करोड़ की एमडी ड्रग्स पकड़ी गई थी। इसके बाद पुलिस और एमपी औद्योगिक विकास निगम ने कंपनी को नोटिस भेजा। नियमानुसार, 60 दिन में जवाब देना जरूरी था। कंपनी ने 15 दिन पहले जवाब दिया। इसके बाद फैक्ट्री की लीज निरस्त कर दी गई।
अब 30 और फैक्ट्रियों की लीज रद्द की जाएगी। इन कंपनियों को भी नोटिस दिया गया था। जांच में पाया गया कि प्लॉट दूसरे कामों के लिए इस्तेमाल हो रहे थे। 60 दिन का समय पूरा होने के बाद इन पर कार्रवाई होगी।
गोविंदपुरा, मंडीदीप के बाद बगरोदा भोपाल का तीसरा सबसे बड़ा इंडस्ट्री एरिया है। गोविंदपुरा में 1100 फैक्ट्रियां हैं, मंडीदीप में 550 कंपनी है, बगरोदा में कुल 423 प्लॉट हैं, इनमें से 350 पर स्ट्रक्चर तैयार है। लेकिन 150 प्लॉट पर ही कंपनियां नियमित रूप से काम कर रही हैं। एमपीआईडीसी ने ड्रग मामले के बाद सभी कंपनियों की जांच करवाई। इसमें 30 कंपनियां तय मापदंड से अलग काम करती मिली थीं।
इस कानून का उल्लंघन हो रहा