मुम्बई । इंडियन
प्रीमियर लीग (आईपीएल)
की आठ फ्रेंचाइजी
टीमों में केवल
किंग्स इलेवन पंजाब की
टीम का मुख्य
कोच ही एक
भारतीय खिलाड़ी है। वहीं
अन्य सभी टीमों
के कोच विदेशी
हैं। किंग्ल इलेवन
के मुख्य कोच
और पूर्व भारतीय
कप्तान अनिल कुंबले
ने इसपर निराश
जताते हुए कहा
कि वह अधिक
से अधिक भारतीय
कोच देखना चाहते
हैं। आईपीएल के
अन्य कोच हैं।
रिकी पॉन्टिंग (दिल्ली
कैपिटल्स), ब्रैंडन मैक्कलम (कोलकाता
नाइट राइडर्स), स्टीफन
फ्लेमिंग (चेन्नई सुपरकिंग्स), महेला
जयवर्धने (मुंबई इंडियंस), ट्रेवर
बेलिस (सनराइजर्स हैदराबाद) साइमन
कैटिच (रॉयल चैलेंजर्स
बैंगलोर) और एंड्रयू
मैकडोनाल्ड (राजस्थान रॉयल्स)। कुंबले
ने एक कार्यक्रम
में कहा, 'मैं
आईपीएल में अधिक
भारतीय कोच देखना
चाहूंगा। मुख्य कोच के
रूप में सिर्फ
एक भारतीय का
होना एक विडंबना
है। मेरा मानना
है कि आने
वाले समय में
भारतीय कोचों की संख्या
अधिक होगी।' कुंबले
ने कहा कि
उनकी टीम जैव
सुरक्षित महौल के
कड़े नियमों का
पालन करते हुए
मानसिक और शारीरिक
तौर पर अच्छी
स्थिति में है।