कोरबा क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा संत कबीर भवन जमनीपाली में शिवाजी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हर्षवर्धन भोसले, नाभोराव, राघवेन्द्र भोसले, अश्वनी कदम, संदीप सालुके, श्रीमती सरिता पवार, अध्यक्ष जिला मराठा समाज उपस्थित रहे। बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी। इसके अलावा सामाजिक कार्यकलापों पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन संदीप सालुके ने किया।