नई दिल्ली । क्रिकेट का रोमांच कहे जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 की आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। लेकिन इससे पहले आईपीएल से सामने एक बड़ी समस्या आ गई है। दरअसल, आईपीएल ने हाल ही में नया गाना जारी किया है जोकि इस बार का थीम सांग भी है। इसे लेकर आईपीएल अब विवादों में आ गया है। रैपर कृष्णा कौल ने आईपीएल पर उनका गाना चोरी करने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। रैपर कृष्णा कौल ने अपने गाने को नए थीम गाने के रूप में उपयोग करने के लिए आईपीएल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए तैयार है। उन्होंने आईपीएल पर उनके गाने, 'आएंगे हम वापस' को चोरी करने का आरोप लगाया है। ट्विटर पर रैपर के करीब 10.8 हजार फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अपने साथी कलाकारों से अपने पोस्ट को वायरल करने का अनुरोध भी किया है।
रैपर ने ट्विटर पर लिखा, हैलो दोस्तों, आईपीएल ने मेरा गाना देख कौन वापस आया चुरा लिया है और उसकी जगह इस साल 'आएंगे हम वापस' बना दिया वो भी बिना क्रिसी क्रेडिट के। मैं अपने साथी आस्टिस्ट्स और दोस्तों को अनुरोध करता हूं कि ट्विटर पर इसे रीट्वीट करेंगे ताकि जागरुकता फैले। वह इससे भाग नहीं सकते। इस ट्वीट के साथ उन्होंने डिजनी प्लस हॉटस्टार और आईपीएल को भी टैग किया है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी रैपर ने अपना गाना चोरी करने को लेकर एक स्टोरी डाली है जिसमें उसने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। इस बीच, रैपर ने ये भी साफ किया कि यह गाना उनका बनाया हुआ नहीं है और इसमें केवल उनकी आवाज है। गौर हो कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार आईपीएल यूएई में खेला जाएगा जो 19 सितम्बर से शुरू होगा। पहला मैच गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस और रनर-अप चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 10 सितम्बर को होगा।