दुबई (ईएमएस)। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में खेलने जा रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने कहा है कि सीनियर खिलाड़ी होने के कारण वह युवाओं के साथ अपने अनुभवों को बांटने का प्रयास करेंगे। भूवी ने कहा गेंदबाजी इकाई के तौर पर हम पिछले दो तीन साल से साथ में खेल रहे हैं और एक दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं। इससे कप्तान और मुझ जैसे सीनियर गेंदबाज के लिये चीजें आसान हो जाती हैं।' इस गेंदबाज ने माना कि आईपीएल में उन्हें घरेलू दर्शकों के सामने खेलने की कमी खलेगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट से शुरुआत करने के लिये भारत में आईपीएल से बेहतर कोई टूर्नामेंट हो सकता था और मुझे भरोसा है कि कोरोना महामारी के कठिन समय में यह भारतीय लोगों में खुशी लेकर आएगा। निश्चित तौर पर मुझे घरेलू दर्शकों के सामने खेलने की कमी खलेगी।' उन्होंने कहा है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास करेंगे क्योंकि एक गेंदबाज को जिस गेंद को करने में महारत हासिल होती है, उसे अच्छी तरह से करना भी उतना ही अहम है जितना अपनी गेंदबाजी में विविधता लाना। साथ ही कहा कि भारतीय टीम के साथ कई वर्षों के अनुभव ने एक गेंदबाज के तौर पर उन्हें बदल दिया है।
उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले कुछ वर्षों में एक गेंदबाज के तौर पर निश्चित रूप से बदला हूं। सबसे अहम यह है कि मैंने खेलकर अनुभव हासिल किया और गेंदबाजी की विविधताओं को सीखा।' भुवनेश्वर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह हमेशा अपनी गेंदबाजी में कुछ नया जोड़ने से संबंधित है। आप जिस तरह की गेंद करने में माहिर हो, यह उसे अच्छी तरह से करने से भी जुड़ा है।'