बिलासपुर-पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर बिलासपुर शहर के सभी थाना प्रभारी द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर 9 स्थानों में वाहनों की चेकिंग की गई । जिसमे बिना नंबर ,3 सवारी ,स्पीड बाइकर्स ,मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग करने वालों पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान लगभग 150 वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई। बिना नंबर वाहन चलाने वालों के दस्तावेजों की चेकिंग की गई। उक्त कार्यवाही असामाजिक तत्वों एवं बदमाशों पर नियंत्रण रखने के लिए की गई,। बिलासपुर पुलिस की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।