इन्दौर । श्री समर्थ क्रीड़ा मंडल एवं इन्दौर जिला सॉफ्टबॉल संघ की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कु. पूजा पारखे को हाल ही में भोपाल के मिंटो हाल में आयोजित हुए मध्यप्रदेश खेल अलंकरण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया एवं पदमश्री, अर्जुन एवं द्रोणाचार्य अवार्डी ओलिंपियन शूटर जसपाल राणा के हाथों से विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कु. पूजा ने अपना कैरियर वर्ष 2012 से शुरू किया जिसमें इन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की टीम को जीत दिलवाई, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 3 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप, 2 बार एशियाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया एवं वर्ल्ड में 2 नंबर की बेस्ट पिचर रही। साथ ही वर्ष 2015 में इन्हें एकलव्य अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
इस खुशी के अवसर पर मध्यप्रदेश ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, प्रवीण अनावकर, राजकुमार सहगल, श्रीकांत थोरात, समीर गुप्ते, प्रदीप नारूलकर, राकेश मिश्रा, सविता पारखे, प्रवीण मुदर्रिस, सुबोध चौरसिया, राहुल ठाकुर, विक्रांत आखरे, सीमा कश्यप, नवीन गौड़ एवं मध्यप्रदेश सॉफ्टबॉल संघ ने बधाई दी। यह जानकारी प्रवीण दवे ने दी।